-
Advertisement
Forests | Music | Awareness |
हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने इस बार लोगों को वनों को आग से बचाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों का सहारा लिया है। वन मंडल मंडी में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उप अरण्यपाल मंडी वासु डोगर ने बताया कि 1 अप्रैल से फायर सीजन शुरू हो गया है जोकि 15 जून तक चलेगा। वनों को आग से बचाने की कवायद जनवरी महीने से ही शुरू कर दी गई थी। कंट्रोल बर्निंग और फारेस्ट फायर लाइन बना दी गई है ताकि आग लगने की स्थिति में कम से कम नुकसान हो। वहीं, इस बार बीट स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीमें गठित की गई हैं जिनमें स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि मंडी मंडल की 5 फारेस्ट रेंज के 10 प्रमुख स्थानों पर जागरूकता के बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।