-
Advertisement
तिरुपति मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी का Covid-19 के चलते निधन; 14 पुजारी सहित 140 लोग संक्रमित पाए गए
तिरुमला। आंध्र प्रदेश स्थिततिरुमला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanam) के पूर्व मुख्य पुजारी श्रीनिवास दीक्षितुलु का रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के चलते निधन हो गया। 73-वर्षीय श्रीनिवास को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देवस्थानम के चेयरमैन वायवी सुब्बा रेड्डी ने कहा कि पूर्व मुख्य पुजारी किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित रह चुके थे। भगवान वेंकटेश्वर स्वामी श्री बालाजी के पवित्र स्थल तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक तिरुमला में कार्यरत 170 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। मंदिर के चेयरमैन वाईवी सुब्बा रेड्डी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों में 18 पुजारी, 100 सुरक्षाकर्मी, 20 लड्डू प्रसाद बनाने वाले और कल्याणकट्टु में दो कर्मचारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Shimla में कोरोना विस्फोट, ITBP के 18 जवान निकले Positive
उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र वालों को ड्यूटी पर से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि तिरुमाला मंदिर (Tirumala Temple) को बंद करने की हमारी कोई योजना नहीं है। वरिष्ठ पुजारियों को ड्यूटी पर नहीं रखा जाएगा। पुजारी और कर्मचारियों ने अलग-अलग आवास का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर के पुजारी स्वस्थ रहने पर ही भगवान बालाजी की पूजा-अर्चना ठीक प्रकार से हो पाती है। एक सवाल के जवाब में चेयरमैन ने कहा कि दर्शनों को कम करने या बढ़ाने का सवाल ही उत्पन्न नहीं होता है। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि तिरुमला में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भक्तों में डर सा माहौल पैदा हो गया है। भगवान बालाजी के दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों में पहले जैसी उत्सुकता नहीं हैं। फिर भी कुछ भक्त हमेशा की तरह भगवान बालाजी के दर्शन करने के लिए आते-जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि मंदिर की ओर से सरकार को सार्वजनिक दर्शन के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लागू करने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी मंज़ूरी का इंतज़ार है।