-
Advertisement
CM Nitish Kumar की मौजूदगी में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय JDUमें हुए शामिल
पटना। जैसे कि पिछले कई दिनों के कयास लगाए जा रहे थे,आखिरकार वह सही हुई और बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (Former DGP Gupteshwar Pandey) ने रविवार को जेडीयू (JDU) ज्वाइन कर दिया। सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में गुप्तेश्वर पांडेय ने जेडीयू की सदस्यता ली। गुप्तेश्वर पांडे कुछ दिन पहले ही अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली थी जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो जेडीयू में शामिल हो सकते हैं और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन अब पार्टी में शामिल होने के बाद तय माना जा रहा है कि वो विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। शनिवार को भी वे जेडीयू कार्यालय गए थे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल पांच महीने बाद समाप्त होने वाला था। 31 जनवरी 2019 को उन्हें बिहार का डीजीपी बनाया गया था। राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होनेवाला था।
यह भी पढ़ें: #Bihar_Election : आज होगा तारीखों का ऐलान, दोपहर 12.30 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
फेम इंडिया (Fame india)नाम की संस्था ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को देश के 50 चर्चित भारतीयों की सूची में टॉप 10 में शामिल किया है। ये सर्वे फेम इंडिया द्वारा साल 2020 के लिए किया गया था, जिसमें डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने टॉप टेन में जगह बनाई है। अलग-अलग कैटगरी में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड रिपोर्ट को आधार बना कर किए गए हैं। इसकी घोषणा होने के बाद से शहर में पिछले दो दिनों में जगह- जगह दर्जनों हॉर्डिंग लगाए गए हैं। डीजीपी के पद पर रहने के बाद भी गुप्तेश्वर पांडेय ने बराबर स्थानीय लोगों के दुख- सुख में शामिल होने की कोशिश की। पिछले छह माह से तो हर कुछ माह पर बक्सर विभागीय कार्यों से भी आते थे तो अपने गृह जिले के पुराने गुरुजनों, सामाजिक हस्तियों, साहित्यकारों से मिलकर उनका दुख बांटने का प्रयास करते थे।