-
Advertisement
#Himachal के पूर्व सीएम #Virbhadra_Singh ने करवाया कोरोना टेस्ट, आज आएगी रिपोर्ट
सोलन। हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh)ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है। जिसकी रिपोर्ट (Report)आज शाम तक आने की संभावना है। हालांकि वीरभद्र सिंह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें अपने किसी निजी कार्य के लिए यह रिपोर्ट चाहिए थी, जिसके चलते उन्होंने यह टेस्ट करवाया है। स्वास्थ्य खंड अधिकारी (Health Block Officer)चंडी के अनुसार पूर्व सीएम का कोरोना टेस्ट (corona test)करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्पेशल तौर पर कुठाड़ पैलेस भेजा गया था, जहां उनका टेस्ट करवाया गया। उन्होंने बताया कि उनकी ट्रैवल हिस्ट्री (Travel history) सामान्य है, लेकिन एहतियातन यह परीक्षण किया गया है। इसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: वन मंत्री Rakesh Pathania का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, सुबह लिया था सैंपल
बता दें कि पूर्व सीएम बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य लाभ व विश्राम करने के लिए अपने ससुराल कृष्णगढ़ में आए हुए हैं। यहां वह अपने साले व कृष्णगढ़ रियासत के वंशज व सोलन जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राणा अरुण सेन के रियासती निवास कुठाड़ पैलेस में ठहरे हुए हैं। पंचायत व आसपास के लोग उनका कुशलक्षेम पूछने और उनका दीदार करने कुठाड़ पैलेस आ रहे हैं।