-
Advertisement
आपस में टकराईं चार गड़ियां, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे
बिलासपुर। जिला में लखनपुर (Lakhanpur) के पास चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गनीमत यह रही कि इन गाड़ियों में सवार सवारियां बाल-बाल बच गईं। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक जीप अनियंत्रित होकर स्कूल वैन (School Van) से टकरा गई। स्कूली वैन में बच्चे भी सवार थे। स्कूली वैन कार से टकरा गई। कार आगे ऑटो (Auto) से टकरा गई। इस टक्कर में सवारियां सुरक्षित रहीं और किसी को भी चोट नहीं आई। सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि स्कूली बच्चे सुरक्षित रहे और किसी को भी कोई भी चोट नहीं आई, वरना कोई बड़ा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।