-
Advertisement
शोषण कर रही है Fourlane निर्माण कर रही कंपनी, ठेकेदार यूनियन करेगी अब नंगा
सुंदरनगर। फोरलेन( Fourlane) बनाने के काम में जुटी कंपनी की ओर से अभी तक ठेकेदारों द्वारा किए गए काम का भुगतान नहीं पाया है। ठेकेदारों का कहना है कि छह माह होने को आए पर अभी तक धनराशि नहीं मिल पाई है। हिमाचल प्रदेश फोरलेन एसोसिएशन यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र चंदेल ने कहा कि मंडी जिला ( Mandi distt) के गुटकर से पंडोह तक काम कर रही केएमसी कंपनी जब से फोरलेन बनाने का कार्य कर रही है। तबसे रोजगार के नाम पर स्थानीय ठेकेदारों और लोगों का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा पहले हर व्यक्ति चाहे वो मजदूर हो या ठेकेदार हो सभी को उसके काम के दसवें हिस्से का भुगतान होता रहा है, पर इस बार तो जिन ठेकेदारों का काम 6 माह से फाइनल हो गया है। कंपनी उनका भुगतान नहीं कर रही है और यह कह रही थी कि एनएचएआई से उनको पेमेंट नहीं हुई। जब होगी तो भुगतान एक मुश्त कर दिया जाएगा।
जितेंद्र चंदेल ने कहा कि ठेकेदार जिनका फाइनल हो गया है उन्हे आंशिक के बजाए पूरी पेमेंट हो। दो हफ्ते पहले कंपनी को तकरीबन 2.5 करोड़ की पेमेंट एनएचएआई से हो चुकी है। परन्तु कंपनी ने एक फूटी कोड़ी भी किसी को नहीं दी। उन्होंने चेताया की अब स्थानीय ठेकेदारों और यूनियन के पास आंदोलन के इलावा कोई कोई और विकल्प नहीं बचा है। इससे पहले भी आईटीएनएल और आईएलएफएस कंपनी में लोगो का पैसा डूब चुका है। इस बार लोगों को ठगने नहीं दिया जाएगा और सबसे पहले इनकी ठगी की दुकान ऑफिस को बंद किया जाएगा।