-
Advertisement
सीएम Sukhu के गृह जिला Hamirpur की नई DC गंधर्व राठौर ने बिना कोचिंग क्रैक किया था यूपीएससी
IAS Gandharv Rathore : आईएएस अधिकारी गंधर्व राठौर (Gandharv Rathore) को सीएम के गृह जिला हमीरपुर (Hamirpur) का नया डीसी (DC) लगाया गया है। गंधर्व राठौर, 2016 बैच की आईएएस अधिकारी है। जयपुर के रहने वाली गंधर्व ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की और फिर स्वयं की मेहनत,आत्मविश्वास और अनुशासन की मदद से कठिन परीक्षा को क्रैक किया। गंधर्व ने बिना किसी कोचिंग के संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दूसरे प्रयास में देश में 93 वां रैंक हासिल किया था।
हिमाचली मूल के आईएएस अनुराग से की है शादी
गंधर्व वर्तमान में हिमाचल प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और विभिन्न प्रशासनिक जिम्मेदारी निभा चुकी हैं, जिनमें सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में कार्य करना शामिल है। हमीरपुर की नई डीसी आईएएस गंधर्व राठौर ने हाल ही में आईएएस अधिकारी अनुराग चंद्र (Anurag Chandera) से विवाह किया है। आईएएस अधिकारी अनुराग चंद्र शर्मा मूल रूप से हिमाचल के रहने वाले है।
-अशोक रैना
