-
Advertisement
रील के चक्कर में भैंस की बजा दी बैंड,Video देख हर कोई पकड़ रहा माथा
Viral Video : इंटरनेट की दुनिया में बस हर कोई फेमस होना चाहता है। इसके लिए उसे कुछ भी करना पडे। फेमस होना तो ठीक लेकिन उसके लिए अजीबो-गरीब हरकतें ठीक नहीं लगती। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कुछ ऐसा ही है। वीडियो को देखने के बाद हो सकता है कि आप भी अपना माथा पकड़ लें। क्योंकि इसमें भी कारनामा ही कुछ ऐसा हुआ है।
खुद को फेमस करने के चक्कर में किसी को कष्ट मत दो 🙂😢 pic.twitter.com/ulHaE0Ib7c
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) August 11, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) पर डांस करते हुए रील बना रही है। इसके लिए लड़की भैंस के ऊपर चढ़ गई है और वहां पर खड़े होकर वो गाने पर डांस कर रही है और वीडियो बनवा रही है। वहीं पर उसके घर के दूसरे लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं जो शायद इसलिए खड़े हैं कि अगर वो गिर गई तो बचा लेंगे। लेकिन रील के लिए इस तरह किसी जानवर को परेशान करना भी तो सही नहीं है।
खुद को फेमस करने के चक्कर में किसी को कष्ट मत दो
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा हैए खुद को फेमस करने के चक्कर में किसी को कष्ट मत दो।
-पंकज शर्मा
