-
Advertisement
Train Accident: हिमाचल में ट्रेन की चपेट में आने से 18 साल की लड़की की मौत
डमटाल। कांगड़ा (Kangra) में आज एक बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से 18 साल की लड़की की मौत हो गई। यह हादसा पुलिस (Police) थाना डमटाल के अंतर्गत आते मोहटली रैंप से 200 मीटर की दूरी पर हुआ है। रेलवे पुलिस (Railway Police) के हैड कांस्टेबल विक्रमजीत ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे के करीब रेलवे अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी कि मोहटली रैंप रेलवे फाटक से 200 मीटर आगे जम्मू-दिल्ली ट्रैक (Jammu-Delhi Track) पर एक लड़की ट्रेन की चपेट में आ गई है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विक्रमजीत सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे तो जांच करने पर पाया कि महक पुत्री खेमराज निवासी घणडरा तहसील इंदौरा (Indora) की वासी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करने के लिए नूरपुर (Nurpur) अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। रेलवे कई बार लोगों से आग्रह करता है कि ट्रेन से दूरी बनाए रखें।