-
Advertisement
शिमला में बारिश का कहरःकच्चे मकान का हिस्सा ढहा, एक बच्ची गंभीर घायल
शिमला। हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिदिन बारिश से नुकसान की खबरें आती रहती है। शिमला जिला में खासा नुकसान हुआ है। राजधानी शिमला ( Shimla) से सटे रुलदुभट्टा में तेज बारिश के चलते एक कच्चे मकान का हिस्सा ढह गया। इस हादसे में एक बच्ची को चोटें आई हैं। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला( IGMC Shimla) में भर्ती करवाया गया है।आज सुबह साढ़े छह बजे सचिन पुत्र राजवीर निवासी 12 घर की लाइन नजदीक एमसी क्वार्टर रुल्दू भट्टा का ढारा नुमा मकान ढह हया।
ये कच्चा मकान बिल्कुल एक नाले के साथ बना था और यहां एक सीवरेज पाइप लाइन बिछाई गई थी, जिसकी खुदाई के चलते नाले का पानी घरों में रिस रहा था और इसी कारण भारी बारिश के बाद सुबह सवेरे मकान का एक हिस्सा ढह गया। जब यह घटना हुई, उस समय सचिन की रितिका (9) शौचालय गई थी। एकाएक शौचालय के साथ वाला हिस्सा ढह गया, जिसमें बच्ची दब गयी। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को मलबे से बाहर निकाला गया और बच्ची की हालत फ़िलहाल स्थिर है और उपचार के लिए IGMC ले ज़ाया गया है।
यह भी पढ़ें: लाहुल: रस्सी के सहारे उफनते जाहलमा नाले को पार कर कुल्लू अस्पताल पहुंचाया घायल
स्थानीय निवासी सुमित ने बताया कि इस नाले की खुदाई एक महीने पहले सीवरेज लाइन बिछाने के लिए हुई थी तथा पिछले कई वर्षों से नाले की मरम्मत नहीं हुई है, इस मलबे में इनका एलईडी टीवी किचन बाथरूम का सामान घरेलू सामान मलबे में दब गया है। घटना की सूचना पर स्थानीय पार्षद संजीव ठाकुर मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन को मामले की सूचना दी। पार्षद ने कहा कि इस क्षेत्र में बारिश के चलते अन्य ढारों को भी खतरा हो गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास के ढारों को खाली करवा दिया गया है।