-
Advertisement
ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो देख विश्वास करना हुआ मुश्किल
NZ Vs ENG: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों इंग्लैंड (England) के खिलाफ मैच खेल रही है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड( New Zealand) के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने वो कर दिखाया है जो हकीकत में काफी मुश्किल लगता है। फिलिप्स ने एक शानदार कैच लपका है जिसे देख हर कोई हैरान है। फिलिप्स का ये कैच अविश्वस्नीय है। इसका वीडियो हर तरफ जमकर वायरल हो रहा है।
Glenn Phillips adds another unbelievable catch to his career resume! The 151-run Brook-Pope (77) partnership is broken. Watch LIVE in NZ on TVNZ DUKE and TVNZ+ #ENGvNZ pic.twitter.com/6qmSCdpa8u
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 29, 2024
पहले टेस्ट के दूसरे दिन सुबह के निराशाजनक सत्र के बाद इंग्लैंड की टीम को ओली पोप और हैरी ब्रुक (Ollie Pope and Harry Brooke) ने संभाला लिया था। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र से ही इंग्लैंड को मजबूत करना शुरू कर दिया और किसी भी कमजोरी का संकेत नहीं दिया। हालांकि, जब उनकी पांचवीं विकेट की साझेदारी 150 रन पर पहुंची, तो पोप को टिम साउथी ने आउट कर दिया। इस विकेट में साउदी की मदद ग्लेन फिलिप्स ने की जिन्होंने सुपरमैन टाइप फ्लाइंग कैच( Flying Catch) पकड़ कर सभी को हैरान कर दिया। ऐसा लग रहा था कि बॉल बाउंड्री के करीब पहुंच जाएगी लेकिन बीच में खड़े ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips)ने अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए चीते की तरह छलांग लगाई और एक हाथ से बॉल को पकड़ लिया। उनका ये कैच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन कैच में शुमार हो सकता है। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस का तो ये तक मानना है कि फिलिप्स ने न्यूटन के ग्रेविटी वाले नियम को भी फेल कर दिया है।
स्पोर्टस डेस्क