-
Advertisement
Gobind Sagar Lake/cruise/ Tourism Department
गोबिंद सागर झील में क्रूज, मोटर बोट्स, हाई स्पीड बोट्स और शिकारा के संचालन के लिए संयुक्त टीम ने लुहणू घाट से मंडी भराड़ी पुल तक निरीक्षण किया। अब पर्यटन विभाग भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) को डीपीआर तैयार कर भेजेगा। बीबीएमबी से एनओसी मिलने के बाद इनका संचालन किया जा सकेगा। गोबिंद सागर झील में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कवायद तेज हो गई है।कुछ दिन पहले बीबीएमबी ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। संयुक्त टीम ने झील में तकनीकी निरीक्षण किया। टीम में अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के संयुक्त निदेशक पीसी आजाद, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग मनोज कुमार, सीएमओ बिलासपुर प्रवीण कुमार, इंजीनियर केके रनौत, सहायक अभियंता बीबीएमबी मनोज कुमार, नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमार और वॉटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षक जमुना ठाकुर, ईशान अख्तर शामिल रहे।