-
Advertisement
Google ला रहा ऐसी टेक्नोलॉजी भूल जाओगे iPhone-फिर पैसे भी नहीं उड़ेंगे
New Anti Virus System: नेशनल डेस्क। सबसे सुरक्षित मोबाइल फोन (Safe Mobile Phone) की बात की जाए तो आईफोन (iPhone) का नाम सबसे पहले आता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग आईफोन लेना पसंद भी करते हैं। लेकिन अब गूगल एक ऐसी टेक्नोलॉजी ला रहा है, जिसके बाद आप आईफोन भूल जाओगे। दरअसल, गूगल की ओर से एक नया एंटी वायरस सिस्टम (New Anti Virus System) लॉन्च किया जा रहा है। नए अपडेट के बाद एंड्रॉइड डिवाइस से भी कोई पैसे नहीं उड़ा पाएगा।
पहले से बेहतर सिक्योरिटी मिलेगी
गूगल जल्द ही एंड्रॉइड 15 अपडेट कर देगा। लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 बीटा अपडेट के अनुसार, एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Android Smartphone) में पहले से बेहतर सिक्योरिटी मिल सकती है। साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर अतिरिक्त सिक्योरिटी दी जाएगी, जिससे यूजर्स को फर्जी ऐप्स से निजात मिलेगी। इस बार के एंड्रॉइड 15 अपडेट को लेकर दावा किया जा रहा है कि फोन में सबसे बेस्ट सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।