-
Advertisement
घास काटने वाली Machine हुई खराब तो धर्मेंद्र बोले- किसान को हर मुश्किल से गुजरना आता है
लॉकडॉउन के चलते इन दिनों बॉलीवुड सितारे अपने अपने घरों में समय बीता रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर अपने वीडियो पोस्ट कर फैंस से जुड़े रहते हैं। बात करें हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) की तो वे इन दिनों अपने फार्म हाउस ( farm house) में समय बिता रहे हैं , इसकी समय -समय पर वीडियो भी वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इन वीडियो में वे अपने खेत में उगी सब्जियां, फल और फूलों को अपने फैंस को दिखाते रहते हैं। धर्मेंद्र ने एक बार फिर अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस में वे अपनी घास काटने वाली मशीन को दिखा रहे हैं। जो खराब हो गई है।
यह भी पढ़ें: CRPF पर गहराया Corona संकट: पॉजिटिव पाए गए हैं 65 जवान, 200 की रिपोर्ट का इंतजार
Kissan ko, har mushkil se guzrana aata hai . Take care 👋 love ❤️ you for your loving 🥰 response. pic.twitter.com/qiKhGnja3r
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 3, 2020
मशीन को दो लोग ठीक करने कर रहे है। साथ ही बैठे धर्मेंद्र कह रहे हैं, “हाय दोस्तों, किसान को कुछ-ना-कुछ तकलीफ होती ही रहती है। अब मेरी इस घास काटने वाली मशीन को खराब कर बैठे ये। घास बड़ी हो रही है, मैं सोच रहा था, इसको लेवल कर दूं। कोई नहीं, आप लोग अपना ध्यान रखें। ” धर्मेंद्र ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “किसान को हर मुश्किल से गुजरना आता है, ध्यान रखें। आपकी प्यार भरी प्रतिक्रिया देने पर ढ़ेर सारा प्यार। “धर्मेंद्र का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।