-
Advertisement
HRTC में चालकों की रुकी भर्ती को हरी झंडी, पेंडिंग मेडिकल रिम्बर्समेंट बिलों के भुगतान को मंजूरी
HRTC Board of Directors Meeting : शिमला। एचआरटीसी ( HRTC) 25 नई वोल्वो बसें व 50 टेम्पो ट्रैवलर खरीदेगी। इसी तरह 250 डीजल बसों की खरीद के लिए सरकार से आग्रह किया गया है। कर्मियों के पेंडिंग मेडिकल रिम्बर्समेंट बिलों (Pending Medical Reimbursement bills) के भुगतान को भी मंजूरी दे दी गई है। वहीं रुकी चालक भर्ती (Driver Recruitment) को जल्द शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है। आने वाले समय में 800 चालक रिटायर होने वाले हैं। इसे देखते हुए अभी हमने 350 चालकों की भर्ती करने का फैसला लिया है। ये सभी निर्णय हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मण्डल की 156 वीं बैठक में लिए गए हैं। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने की।
मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हार्टअटैक के बढ़ते मामलों के लेकर एचआरटीसी के सभी कर्मियों का साल में एक बार हेल्थ चैकअप (Health Checkup) करवाया जाएगा। एचआरटीसी के एमडी की अध्यक्षता में रिसोर्स मोबेलाइजेशन (Resource Mobilization) की कमेटी बनाई है। एचआरटीसी( HRTC) में घाटे के कारणों को एक निर्धारित समय के अंदर रखने को कहा है। ताकि लोगों को बताया जा रहते कि एचआरटीसी क्या कर रही है और उसके घाटे के क्या कारण है। हमारे छह फीसदी रूट फायदे के हैं और बाकि सारे घेटे के हैं। लेकिन हम फिर भी सामाजिक दायित्व निभाते हैं। रोजाना चार-पांच लाख लोग हमारी बसों में यात्रा करते हैं। जहां कोई नहीं जाता वहां एचआरटीसी की बस चलती है।
एचआरटीसी ने आज फोटो व वीडियो शूट पुरस्कार भी दिए। इसी तरह से कर्मियों के लिए भी अवार्ड शुरू किए गए हैं। जो अच्छी कमाई करके देगा इसे पुरस्कार देंगे।
बद्दी व फतेहपुर में बस अड्डा निर्माण को मिलेगी प्राथमिकता
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि आज बस अड्डा निगम की बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें नए सदस्य शामिल रहे। प्रदेश में बस अड्डों की स्थिति का जायजा लिया और उनमें सुधार करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।उन्होंने बताया कि धर्मशाला में बन रहे बस अड्डे के लंबित कार्य के दृष्टिगत प्रबंध निदेशक को कार्य कर रही एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी उन्हें अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए जाएं। इसी तरह मैक्लोडगंज और शिमला के बस अड्डों से संबंधित मामलों पर भी बैठक में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बद्दी और फतेहपुर में बस अड्डा प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि निगम की लंबित राशि को जल्द जारी किया जाए ताकि निगम के कर्मचारियों के हित में और बेहतर निर्णय लिए जा सकें।
बैठक का संचालन प्रबंध निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम रोहन चंद ठाकुर ने किया और उप-मुख्यमंत्री तथा गैर-सरकारी सदस्यों को निगम द्वारा आगे भी बेहतर कार्य करने का आश्वासन दिया।
पंकज