-
Advertisement
Hadsa | Himachal | Update |
/
HP-1
/
Jan 07 20252 months ago
रोहडू। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहडू की स्पैल वैली में कुटाड़ा गांव में एक दो मंजिला मकान में आग लगने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला दोसारी देवी की जलकर मौत हो गई। मृतक महिला मकान मालिक श्याम लाल की मां थीं। आग इतनी भयावह थी की लकड़ी से बने दो मंजिला मकान ने देखते ही देखते आग की लपटों में पूरी तरह घिरकर राख का ढेर बन गया। जब आग लगी तो घर के भीतर उस समय बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। किसी तरह अन्य तो जान बचाने में सफल रहे पर दोसारी देवी की जलकर मौत हो गई।
Tags