-
Advertisement
Handball | Himachal | Bad Phase |
ऊना । हैंडबॉल खेल का हब माने जाने वाले ऊना जिले में इस खेल की प्रतिभाएं बुरे दौर से गुजर रही है। हालत यह है कि स्कूली स्तर के बाद खेल विभाग के स्तर पर हैंडबॉल की बारीकियां सिखाने वाला एक अदद कोच तक जिला में उपलब्ध नहीं है। एक तरफ जहां हैंडबॉल के खिलाड़ियों के लिए यह समय मुश्किल भरा है वहीं दूसरी तरफ जिला हैंडबॉल संघ भी इस मामले को लेकर खासा परेशान है। हैंडबॉल खेल की बात करें तो इस खेल के दम पर जिला के दर्जनों खिलाड़ियों ने सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल सहित कई विभागों में नौकरी हासिल की है। वही इस खेल के ही खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रशिक्षक की भूमिका भी निभा चुके हैं। कोच उपलब्ध नहीं होने के चलते जहां खिलाड़ी इस खेल के भविष्य को लेकर चिंतित हैं वहीं दूसरी तरफ खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले के संबंध में सरकार और उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।