-
Advertisement
हरिपुरः बनेर खड्ड में तैरता मिला व्यक्ति का शव, हो गई पहचान
हरिपुर। जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र के बंगोली पंचायत ( Bangoli Panchayat) के गांव रोड डिब्बर के पास बनेर खड्ड में एक शव ( Deadbody)बरामद हुआ है। लोगों ने बनेर में शव को तैरते देखा और इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को दी। पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस( Police) को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कश्ती से शव को बाहर निकाला। व्यक्ति की पहचान हो गई है। व्यक्ति की पहचान महेवा पंचायत के निवासी पत्ती राम के रूप में हुई है। पत्ती राम गत 6 अप्रैल से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने हरिपुर पुलिस थाना में भी दर्ज करवाई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने लापता पत्ती राम के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर आकर व्यक्ति की पहचान की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगोली पंचायत प्रधान की ओर से उन्हें सूचना मिली थी कि बंगोली पंचायत के पास रोड डिब्बर के पास स्थानीय व्यक्ति ने झील में एक शव तैरते हुए देखा। घटना सूचना मिलने के उपरांत पुलिस में तुरंत मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने देखा कि शव किनारे से करीब 300 मीटर दूर पानी में तैर रहा है, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा तैयार करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक उक्त व्यक्ति मानसिक तौर से अस्वस्थ था और वह 6 अप्रैल से लापता था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। उसकी पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है, जिसके उपरांत उसे परिजनों को सपुर्द कर दिया जाएगा।