-
Advertisement
सात करोड़ की हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार, CIA यूनिट के हाथ लगी सफलता
सोनीपत। हरियाणा में हेरोइन (Heroin) की बड़ी खेप बरामद हुई है। खेप की कीमत अतंरराष्ट्रीय बाजार में करीब सात करोड़ रुपये बताई जा रही है। हरियाणा की अपराध जांच शाखा (Crime Investigation Branch) के हाथ यह कामयाबी लगी है। सोनीपत के दहिसरा गांव (Dahisra village) के पास गश्त दौरान टीम ने चार युवकों (Four Boy) को एक किली 470 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस (Police) मामला दर्ज कर जांच कर रही है कि इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई और कहां बेची जानी थी।
यह भी पढ़ें: Mandi: सिक्किम का युवक हेरोइन के साथ धरा, महिला के पास से चरस बरामद
पुलिस की गिरफ्त में आए हेराइन तस्करों की पहचान विकास उर्फ सोनी निवासी बवाना, संदी बेदी निवासी भगतपुरा, अरविंद निवासी सेवली और मुकद्दर उर्फ मॉडल निवासी ब्रहम कॉलोनी के रूप में हुई है। पूलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार सीआईए में तैनात एएसआई रमेश खत्री अपनी टीम के साथ जगदीशपुर के पास गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि उपरोक्त आरोपी दिल्ली की तरफ से कार में हेराइन ला रहे हैं।
सीआईए की टीम ने तुरंद जीरो प्वाइंट पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान जब इनकी कार आई तो इन्हें तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान कार से हेराइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ कुंडली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब जांच की जा रही है कि दिल्ली में किसने इन्हें हेरोइन दी और इसकी सप्लाई आगे कहां की जानी थी। बताया जा रहा है कि मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।