-
Advertisement
हिमाचल: कुल्लू में बैग भर कर चरस तस्करी करने निकला हरियाणा निवासी धरा
कुल्लू। हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। तस्कर अब बड़ी मात्रा में नशे का व्यापार करने लगे हैं। ऐसा ही ताजा मामला कुल्लू जिला (Kullu District) से सामने आया है। यहां हरियाणा के एक व्यक्ति के पास से अढ़ाई किलो से भी ज्यादा चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सैंज पुलिस थाना की टीम ने नेशनल हाइवे 305 औट-लुहरी में धामन ब्रिज के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
शक के आधार पर पुलिस ने ली तलाशी तो मिली चरस की खेप
पुलिस ने शक के आधार पर एक टैक्सी को रोका और उसकी तलाशी ली। कार में सवार व्यक्ति के पास पुलिस को 2 किलो 603 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने चरस (Charas) को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी व्यक्ति की पहचान संजू (40) पुत्र गोपी चंद निवासी करनाल हरियाणा (Haryana) के रूप में हुई है। एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।