-
Advertisement
बड़ी खबरः इस बार #Shimla और धर्मशाला में होगी HAS मुख्य परीक्षा
शिमला। एचएएस मुख्य परीक्षा 2019 (HPAS Main Examination-2019) इस बार शिमला (#Shimla) व धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने कोरोना संकट के चलते यह निर्णय लिया है। अभ्यर्थी अपने login ID से परीक्षा केंद्र व ऑप्शनल सब्जेक्ट चुन सकते हैं। इसके लिए आयोग ने तीन दिन का समय दिया है। अभ्यर्थी 11 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक परीक्षा केंद्र व ऑप्शनल सब्जेक्ट (Optional Subject) चुन सकते हैं। इसके बाद कोई अवसर उम्मीदवार को नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्र आवंटित करने का अधिकार आयोग के पास है। छात्रों की संख्या के आधार पर परीक्षा केंद्र स्थापित होगा।
यह भी पढ़ें: HAS मुख्य लिखित परीक्षा-2019 Re-scheduled, अब कब होगी- जानिए
एचएएस मुख्य परीक्षा 2019 दिसंबर माह में होनी है। वैकल्पिक विषय और परीक्षा केंद्र की पसंद दर्ज करने के लिए http://www.hppsc.hp.gov.in/hppscoafs/login.aspx लिंक पर जाएं। आयोग की सचिव एकता कपटा ने कहा कि कोविड (Covid) महामारी के चलते शिमला व धर्मशाला (Dharamshala) में एचएएस मुख्य परीक्षा आयोजित करवाने का निर्णय लिया है। छात्र समय रहते वैकल्पिक विषय व परीक्षा केंद्र को चुन लें, ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…