-
Advertisement
Kangana Ranaut Victory: हिमाचल बीजेपी का ये वाला MLA कंगना की जीत पर कर बैठा कुछ ऐसा-देखें वीडियो
Kangana Ranaut : मंडी । बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी (BJP MLA Inder Singh Gandhi) ने अपने विधानसभा क्षेत्र से मंडी लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत(BJP candidate Kangana Ranaut) की जीत के लिए खूब पसीना बहाया और दिन रात एक कर 9,742 मतों की लीड दिलाई हैं। बल्ह विधानसभा से कंगना रनौत को कुल 36,238 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह(Congress candidate Vikramaditya Singh) को बल्ह से 26,496 मतों के साथ संतोष करना पड़ा।
जीत के साथ हुआ संकल्प पूरा
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बल्ह विधायक ने मंदिर में कंगना की जीत के लिए विधिवत पूजा अर्चना करते हुए दाढ़ी ना कटवाने का संकल्प लिया था और कहा था कि जब कंगना जीतेगी उसके बाद ही वह अपनी दाढ़ी कटवाएंगे। कंगना की जीत के साथ संकल्प पूरा होने के बाद विधायक ने नेरचौक (Nerchowk)में अपनी दाढ़ी कटवाई।
कंगना रनौत को जीत की बधाई दी
विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि उनके मुंह में पूरे 32 दांत है और जो वह बोल देते हैं वह सत्य हो जाता है। उन्होंने चुनाव प्रचार के समय कई बार कहा था कि बल्ह से कंगना रनौत को लगभग 36,000 से अधिक तथा पूरे संसदीय क्षेत्र से कंगना को 5 लाख से अधिक वोट मिलेंगे। बल्ह विधायक की यह दोनों बातें सत्य साबित हुई। उन्होंने कंगना रनौत को जीत की बधाई दी तथा जीत के लिए पूरे बल्ह की जनता के साथ-साथ अपने हर एक बूथ स्तर के कार्यकर्ता, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) सहित सभी मोर्चों व अपने सभी नेताओं का आभार जताया।