-
Advertisement
![Tajinder Bittu Joins](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/04/Tajinder-Bittu-Joins.jpg)
Loksabha Election से पहले हिमाचल कांग्रेस को झटका, पार्टी के सह प्रभारी तेजिंदर बिट्टू BJP में शामिल
Tajinder Bittu Joins BJP: नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के (Himachal Congress Co-Incharge) सह प्रभारी तेजिंदर सिंह बिट्टू (Tajinder Bittu Joins BJP) आज बीजेपी में शामिल हो गए। लोकसभा चुनाव से ऐन पहले बिट्टू ने आज दिल्ली में भगवा पार्टी का दामन थाम लिया। बिट्टू ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मेंबर भी रहे हैं। बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ तेजिंदर सिंह बिट्टू की मीटिंग पिछले दिनों हुई थी।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन भी रहे
जालंधर (Jalandhar) के रहने वाले तेजिंदर सिंह बिट्टू कांग्रेस पार्टी में पिछले कई वर्षों से अपनी सेवा दे रहे थे। बिट्टू करीब 12 वर्षों तक राजनीति से दूर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2017 में कांग्रेस के लिए दोबारा काम करना शुरू किया। वह जालंधर से पनसप चेयरमैन और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन भी रह चुके हैं।