-
Advertisement
SPU खुलवाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं जयराम: रोहित ठाकुर
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) पर अपने अहम के लिए सरदार पटेल यूनिवर्सिटी खोलकर (SPU) हजारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने रविवार को एक बयान में कहा कि अब वह यह मुद्दा उठाकर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि यूनिवर्सिटी में पर्याप्त टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ (Teaching and Non Teaching Staff) भी नहीं है।
बंद करने का कोई इरादा नहीं
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का सरदार पटेल विश्वविद्यालय को बंद करने का कोई इरादा नहीं है और न ही इस विश्वविद्यालय को बंद किया जा रहा है। लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जयराम ठाकुर ने एक बार फिर सरदार पटेल विश्वविद्यालय का राग छेड़ दिया है। वह क्षेत्रीय भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। अच्छा होता कि सत्ता में रहते हुए वे विश्वविद्यालय खोलने से पहले आधारभूत ढांचा विकसित करते।
परीक्षा भी नहीं करा पाई यूनिवर्सिटी
उन्होंने बयान में कहा है कि सत्ता में रहते हुए जयराम ठाकुर ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय को केवल एक कॉलेज के भवन में शुरू कर दिया। वहां गुणात्मक शिक्षा (Qualitative Education) तो दूर, न विद्यार्थियों के लिए कक्षा लगाने की सही व्यवस्था थी और न ही उनकी परीक्षाएं करवाने (Conducting Exams) में विश्वविद्यालय सक्षम हो पाया। कुछ कॉलेजों ने स्वयं लिखकर दिया था कि उन्हें सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से हटाकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा जाए, ताकि उनके यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में 500 से ज्यादा टीचिंग स्टाफ है और नॉन टीचिंग स्टाफ भी पर्याप्त संख्या में हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group