-
Advertisement
Himachal के Governor के काफिले का Accident ,ऑटो बीच में घुसा, तीन घायल
Himachal Governor Convoy Accident Lucknow : हिमाचल प्रदेश के गवर्नर (Himachal Pradesh Governor) शिव प्रताप शुक्ल के काफिले का लखनऊ में एक्सीडेंट (Convoy Accident At Lucknow) हो गया। काफिले में चल रही एम्बुलेंस समेत तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादस के के वक्त शिव प्रताप शुक्ल लखनऊ एयरपोर्ट से राजभवन (Lucknow Airport to Raj Bhavan) जा रहे थे। हादसा लखनऊ के शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के पास हुआ। दरअसल गवर्नर के काफिले में अचानक ऑटो (Auto) घुस गया। इसी कारण काफिले में चल रही एम्बुलेंस समेत 3 गाड़ियां आपस में टकरा गई। गवर्नर बिल्कुल सेफ हैं। हालांकि, इस हादसे से उनके स्टाफ के तीन लोग चोटिल (Injured) हुए हैं।
वाहन अनियंत्रित होकर एक दूसरे से भिड़ गए
गवर्नर शिव प्रकाश शुक्ल (Shiv Pratap Shukla) आज बह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे थे। गवर्नर का काफिला लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ के रास्ते से गुजर रहा था तभी लूलू मॉल के पास एक ऑटो उनके काफिले के अंदर आ घुसा। इसके बाद काफिले में चल रही एक गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहे अन्य वाहन अनियंत्रित होकर एक दूसरे से भिड़ गए। हादसे में चोटिल हुए लोगों का उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।
-पंकज शर्मा