-
Advertisement
सेब की पेटी पर 2 किलो की कटौती को खत्म करने की मांग
शिमला। हिमाचल में सेब पर बवाल अभी थमा नहीं है। वजन के हिसाब से सेब (Apple) खरीदने के सरकार के फरमान के बाद अब सेब की हर पेटी पर 2 किलो की कटौती का मामला गरमा गया है। प्रदेश किसान कांग्रेस (Himachal Kisan Congress) ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी को मांग पत्र देने की बात कही है।
हिमाचल किसान कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र सिंह कंवर ने बताया कि मंडियों में सेब की हर पेटी 2 किलो की कटौती के साथ बिक रही है। कंवर ने कहा कि किसी भी उत्पाद के लिए डिब्बे या कार्टन (Carton) का मूल्य खरीदार चुकाता है। यहां इसे बागवान को चुकाना पड़ रहा है। इससे किसान को दोहरा नुकसान हो रहा है। एक तरफ जहां उसे सेब की पैकेजिंग मैटेरियल (Packaging Material) के लिए पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उसे प्रति पेटी 2 किलो सेब का दाम भी नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़े:पेयजल लाइनों को बहाल करने वाले कर्मचारियों का सरकार करेगी सम्मान
केसीसी के ऋण माफ करे सरकार
कंवर ने प्रदेश सरकार से ग्रामीण सड़कों (Rural Roads) को दुरुस्त करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपदा के समय में राहत और बचाव का काम अच्छा किया लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों को दुरुस्त करने की आवश्यकता है, ताकि किसान सेब आसानी से बाजार तक पहुंचा सके। कंवर ने कहा कि आपदा को देखते हुए केंद्र सरकार को प्रदेश के किसानों की केसीसी के ऋण माफ कर देने चाहिए। इसे लेकर किसान कांग्रेस प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को ज्ञापन भी सौंपेगी।