-
Advertisement
केंद्र सरकार हिमाचल को बारिश से हुए नुकसान की हरसंभव मदद करे: जयराम
शिमला। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ( Himachal LoP Jairam Thakur) ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान पर गंभीर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से हरसंभव मदद करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर लोगों के फंसे होने की सूचनाएं मिल रही हैं। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्दी से जल्दी उन्हें सुरक्षित निकाला जाए। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल के लोगों से अपील की कि वे बरसात में अपने घर में सुरक्षित रहे, अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।
ऐतिहासिक पुलों का बह जाना दुखद
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेशभर में बारिश से भारी नुक़सान (Heavy Loss Due to Excessive Rain) हुआ है। इस बरसात में पंडोह और ऑट (Pandoh and Aut) के ऐतिहासिक पुल का बह जाना दुःखद है। जिन लोगों के घर टूटे हैं, उन्हें तत्काल सहायता दी जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए वहां पर टास्क फ़ोर्स की तैनाती की जाए, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से आग्रह किया कि बारिश से बंद पड़े रास्तों को को जल्दी से जल्दी खोला जाए, जिससे जनजीवन सुचारू रूप से बहाल हो सके।
यह भी पढ़े:जो पहले लेते थे सबकी जिम्मेदारी,अब कह रहे मैं डाकिया नहीं : जयराम ठाकुर