-
Advertisement
डॉक्टरों की सीएम सुक्खू से आधे घंटे तक हुई चर्चा, हड़ताल वापसी पर फैसला अभी नहीं
IGMC Shimla Doctors Protest: शिमला में आईजीएमसी( IGMC) से पैदल मार्च करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) से अपनी मांगों को लेकर मिलने पहुंचे। डॉक्टरों ने सचिवालय में सीएम सुक्खू से मुलाकात की और उनके सामने विस्तार पूर्वक अपनी मांगों को भी रखा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल (Health Minister Dhani Ram Shandil) व स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद रहे। सीएम सुक्खू व डॉक्टरों के बीच आधे घंटे तक चर्चा हुई। सीएम से मुलाकात के बाद हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (Himachal Medical Officers Association)के अध्यक्ष डॉ बलवीर वर्मा ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा व अन्य मांगों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है। सीएम ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। हड़ताल वापस लेने को लेकर उन्होंने पर कहा कि सीएम से मुलाकात के बाद डॉक्टर का जनरल हाउस(General House)बुलाया है, हड़ताल वापस या जारी रखने पर अंतिम फैसला उसमें होगा।
डेढ़ घंटा करते रहे सीएम का इंतजार
इससे पहले आज डॉक्टर्स पैदल मार्च करते हुए सीएम सुक्खू (CM Sukhu)से मिलने के लिए सचिवालय पहुंचे। डेढ़ घंटे तक वे सीएम का वहां पर इंतजार करते रहे। इसके बाद कुछ डॉक्टर निराश होकर वापस लौट गए। निराश होकर लौटी महिला प्रशिक्षु डॉक्टर (female Trainee Doctor)ने कहा कि वे शांतिपूर्वक ढंग से विरोध मार्च करते हुए सीएम से मिलने पहुंचे हुए थे। एक घंटे से ज्यादा समय तक वे इंतजार करते रहे परंतु सीएम उनसे मिलने नहीं आए । ऐसे में वो सीनियर डॉक्टरों (Senior Doctors) के कहने पर निराश हो कर वापस जा रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक लगता है कि सरकार उनके मुद्दों को लेकर गम्भीर नही है। महिला डॉक्टर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सेंटर प्रोटेक्शन एक्ट (Central protection act)लाया जाना जरूरी है।
आईजीएमसी शिमला से सचिवालय तक पैदल मार्च किया
जाहिर है कोलकाता मामले (Kolkata Case) को लेकर देशभर के डॉक्टर आक्रोश में है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार से डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की मांग उठाई है। इसको लेकर आज रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (Resident Doctors Association)ने आईजीएमसी शिमला से सचिवालय तक पैदल मार्च किया। इस दौरान रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से चिकित्सकों की सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपना था, लेकिन अभी तक उनकी सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई।
संजू
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group