-
Advertisement
Secretariat Employees V/S Sukhu Govt : सविचालय कर्मचारी बोले, ना हम डरे, ना झुके, ना ही बिके-देखें Video
Himachal Secretariat Employees : शिमला। डीए-एरियर की मांग पर अड़े सचिवालय कर्मचारियों (Himachal Secretariat Employees) ने स्पष्ट किया है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के स्वस्थ होने के बाद दो.तीन दिन में अगर उनसे मीटिंग ना हुई तो जनरल हाउस (General House) बुलाने पर विचार किया जाएगा। सचिवालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष (Sanjeev Sharma) संजीव शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि ना हम डरे हैं, ना ही झुके हैं व ना ही बिके हैं।
मुख्य सचिव से होगी मीटिंग
संजीव शर्मा ने कहा है कि उनकी मुख्य सचिव से मीटिंग (Meeting With Chief Secretary) होने वाली है,इसके लिए सचिवालय के सभी संगठनों से (Demand Charter) डिमांड चार्टर मांगा गया है। संजीव शर्मा ने कहा है कि मुख्य सचिव के समक्ष अपनी सभी मांगे रखेंगे यह पहला मौका है, जब सचिवालय कर्मचारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा है कि मुख्य सचिव से बातचीत में सभी मसलों को उठाया जाएगा।
-संजू चौधरी