-
Advertisement
एकजुट रहें हिंदू, बांग्लादेश जैसा हमारा हाल करने का प्रयास- भागवत ने दिया संदेश
Mohan Bhagwat Shashtra puja on Vijayadashami: विजयादशमी उत्सव के मौके पर नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने की शस्त्र पूजा की और अपना संदेश दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणडवीस भी मौजूद रहे। संघ प्रमुख के संदेश में बांग्लादेश (Bangladesh) से लेकर पाकिस्तान तक का जिक्र रहा। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालत को देखते हुए हिंदुओं को संगठित होना होगा। साथ ही उन्होंने इजरायल-हमास युद्ध (Israel–Hamas War)को भी चिंता का कारण बताया।
भारत दुनिया में अधिक मजबूत और सम्मानित हुआ
भागवत ने कहा इजरायल-हमास युद्ध चिंता का कारण है। हर कोई महसूस करता है कि पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी हुई विश्वसनीयता के साथ भारत दुनिया में अधिक मजबूत और सम्मानित हुआ है। संघ प्रमुख ने कहा कि बांग्लादेश (Bangladesh)में यह बात फैलाई जा रही है कि भारत एक खतरा है। बांग्लादेश में चर्चा चलती है भारत से खतरा है तो हमें पाकिस्तान को साथ लेना चाहिए। क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार है तो भारत को रोक सकते हैं।
"Our national life stands on the strong foundation of cultural unity. Our social life is inspired and nurtured by noble values. It is crucial to stop the mentioned evil designs before it’s too late. Only an awakened society will be able to do this." Mohan ji Bhagwat #RSS100 https://t.co/PQJUVcXPOM pic.twitter.com/27SSJqilDq
— RSS (@RSSorg) October 12, 2024
आरजी कर अस्पताल में जो हुआ वह कलंकित औऱ लज्जित करने वाली घटना
भागवत ने कहा बांग्लादेश में उत्पात के कारण हिंदू समाज( Hindu samaj) पर जो अत्याचार हो रहे हैं, वो बार-बार दोहराए गए, वो एक साथ आए इसलिए बच गए। हिंदू समाज को समझना होगा कि संगठित रहना है। बांग्लादेश जैसा हमारा भी हाल हो ऐसा कोशिश हो रही है, कई शब्द उठ रहे हैं। भागवत ने कोलकाता में डॉक्टर के साथ ही दरिंदगी का जिक्र करते हुए कहा, कलकत्ता आरजी कर अस्पताल में जो हुआ वह कलंकित औऱ लज्जित करने वाली घटना है।