-
Advertisement
Grammy Awards: सिंगर बेयोंसे ने रचा इतिहास, इंडियन-अमेरिकी चंद्रिका टंडन ने भी लहाया परचम
Grammy Awards Winner List 2025: सिंगिंग की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ग्रैमी के 67वें संस्करण का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) में अलग-अलग कैटेगरी में संगीत की दुनिया के दिग्गजों को सम्मानित किया गया। जहां एक तरफ मशहूर हॉलीवुड सिंगर बेयोंसे (Hollywood Singer Beyonce)ने अपने नाम का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी तो वहीं भारतीय-अमरीकी चंद्रिका टंडन (Indian-American Chandrika Tandon)ने भी देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इनके अलावा भी म्यूजिक की दुनिया के कई सितारों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 (Grammy Awards 2025)अपने नाम किया है। ये रही विजेताओं की लिस्ट
बेस्ट कंट्री एल्बम- काउबॉय कार्टर सॉन्ग (बेयोन्से)
बेस्ट रैप एल्बम- एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग (डोएची)
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग (सबरीना कारपेंटर)
बेस्ट रॉक एल्बम- हैकनी डायमंड्स सॉन्ग (द रोलिंग स्टोन)
बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम- त्रिवेणी (भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन)
बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग- वन हेललूजाह
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- डेनियर निगरो
बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकरल- एमी एलन
बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स
बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- नॉट लाइक अस (केंड्रिक लैमर)
बेस्ट रैप सॉन्ग- नॉट लाइक अस (केंड्रिक लैमर)
बेस्ट जैज परफॉर्मेंस- ट्विंकल ट्विंकल लिटिस मी, समारा, जॉय सुलिवान फोर्टनर
बेस्ट जैज वोकल एल्बम- ए जॉयफुल हॉलीडे (समारा जॉय)
बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- रिमेंबरेंस (चिक कोरिया एंड बेला फ्लेक)
बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- विजन (नोरा जोन्स)
बेस्ट कंटेम्प्रेरी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- प्लॉट ऑर्मर (टेलर ईगस्टी)
बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम- शकीरा
डीआर ड्रे ग्लोबल इम्पैक्ट अवॉर्ड- एलिसिजा कीज
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर- केंड्रिक लैमर
बेस्ट पॉप युगल/ग्रुप परफॉर्मेंस- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group