-
Advertisement
इस साल यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा सेब, जल्द जारी होगी एसओपी
शिमला। हिमाचल में अब यूनिवर्सल कार्टन(Universal carton) में सेब बिकेगा। सरकार ने इस सीजन से ही यूनिवर्सल कार्टन से सेब खरीद का ऐलान कर दिया है। बागवानी मंत्री जगत नेगी (Horticulture Minister Jagat Negi) ने सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने बीते सीजन में वजन के हिसाब से सेब बेचने की व्यवस्था की गई थी और अब यूनिवर्सल कार्टन को नीतिगत तरीके से लागू किया जा रहा है, जिससे बागवानों को फायदा होगा। इसको लेकर एसओपी जल्द जारी की जाएगी(SOP will be issued soon) और 20 किलो ओर 12 किलो सेब पेटी की सेब पेकिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा अब टेलीस्कोपिक कार्टन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।
यूनिवर्सल स्टैंडर्ड की मांग कर रहे थे बागवान
नेगी ने कहा कि बागवानों को सेब उचित मूल्य दिलाने का कांग्रेस( Congress) ने चुनावों के समय वादा किया था पिछले साल सेब को वजन के हिसाब से बेचने के नियम को सख्ती से लागू किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बागवान पैकिंग के लिए यूनिवर्सल स्टैंडर्ड (Universal standard) की मांग कर रहे थे, इसको लेकर सरकार द्वारा गहन मंथन किया गया और विभाग ने आईआईटी रुड़की, आईआईटी मंडी से भी इसको लेकर चर्चा की। इसको लेकर बागवानी सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया था, जिससे लोगों से सुझाव भी लिए गए और कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। जिसमें लोगों से भी सुझाव लिए गए थे ।
सीएम ने बजट भाषण में भी यूनिवर्सल कार्टन को लागू करने की बात कही थी इसको देखते हुए इस सीजन से इसे सरकार लागू करने जा रही है। यूनिवर्सल कार्टन कितने किलो का होगा किस तरह का रहेगा इसको लेकर जल्द ही एसओपी ( SOP) जारी की जाएगी। पेटी में 20 से 21 किलो तक की पैकिंग होगी। टेलीस्कोपिक कार्टन(Telescopic carton) में अब से नहीं बिकेंगे और यदि कोई बचेगा तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:बागी पंचकूला में जेल में बैठे हैं, वहां से आगे नहीं आ पा रहेः बोले सुक्खू
वहीं सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों को लेकर विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब में जगत नेगी ने कहा कि ये लोग सेब को वजन के हिसाब से खरीदने के समय भी हल्ला कर रहे थे, लेकिन वजन के हिसाब से सेब खरीद हुई। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कही बातों को पूरा कर रही है। सरकार पूरी तरह स्थिर हैं अगर स्थिर नहीं होती तो वे लोग हमारी जगह होते।