-
Advertisement
HRTC चंबा डिपो में गोलमाल की जांच के बीच Auditor सस्पेंड
चंबा। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) चंबा डिपो में चालक.परिचालकों के रात्रि भत्ते ओवर टाइम गोलमाल की जांच मामले के बीच ऑडिटर (Auditor) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है। बीती 26 जून को जांच के लिए पहुंची टीमों को को-आर्डिनेट नहीं करने पर एचआरटीसी प्रबंधन ने ये कदम उठाया है। आरएम सुभाष सन्होत्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वह कभी केजुअल लीव तो कभी मेडिकल लीव भेजकर लंबे समय से छुट्टी पर चल रहा था। इससे पहले चंबा डिपो (Chamba depot) में चालकों, परिचालकों के ओवरटाइम और रात्रि भत्तों के पैसों के गोलमाल के बीच कैशियर (Cashier)के लापता होने की खबर आई थी। इस बीच,पैसे डकारने के आरोपों में घिरे कर्मचारी ने हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) से अग्रिम जमानत ले ली है। हालांकि, गड़बड़ी कितने पैसों की हुई है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। इस संबंध में बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढे; एचआरटीसी के चंबा डिपो में गोलमाल की जांच के बीच Cashier हुआ लापता
हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने इस बाबत कई आरोप लगाए हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर (Shankar Singh Thakur) ने कहा है कि वर्ष 2017 से 2019 तक एक कर्मचारी के सैलरी अकाउंट में परिवहन कर्मचारियों का साढ़े 11 लाख रूपए से ज्यादा पैसा जमा हुआ है। आरोप है कि चंबा डिपो में ऐसी धोखाधड़ी और हेराफेरी ना केवल चालकों और परिचालकों के साथ की गईए बल्कि चंबा से ट्रांसफरए रिटायर हुए कई कर्मचारियों के पैसे को भी अपनी सैलरी अकाउंट में जमा करवाए गए हैं। आरोप है कि 2 अक्टूबर, 2017 को चंबा से ट्रांसफर हुए एक इंस्ट्रक्टर के एरियर का 16ए448 रूपए भी सैलरी अकाउंट में डाल दिए गए। संघ ने इसे लेकर मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाते हुए तत्काल एफआइआर (FIR) दर्ज करने की मांग कर रखी है।