-
Advertisement
स्कॉर्पियो आगे करने को कहा तो कंडक्टर को पीट दिया; घुमारवीं बस स्टैंड की घटना
बिलासपुर। बिलासपुर के HRTC सब डिपो घुमारवी बस स्टैंड (Ghumarvi Bus Stand) में शनिवार को एक व्यक्ति ने कंडक्टर (HRTC Conductor) की सरेआम बेरहमी से पिटाई (Beaten) की। कंडक्टर की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने स्कॉर्पियो कार लेकर बस स्टैंड में घुसे व्यक्ति को गाड़ी थोड़ा आगे करने को कहा था। इस घटना को सभी ने देखा, लेकिन कंडक्टर को बचाने कोई अधिकारी आगे नहीं आया। अब हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री हरीश कुमार पराशर ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आरोपी अपनी स्कॉर्पियो कार एचपी 23C 1000 लेकर बस स्टैंड के अंदर आए थे। उन्होंने गाड़ी इस तरह खड़ी की कि बस को निकालना मुश्किल हो गया था। कंडक्टर का कहना है कि उन्होंने आरोपी को गाड़ी थोड़ा आगे करने को कहा था। लेकिन आरोपी ने कंडक्टर को बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। बस स्टैंड पर निगम की तरफ से लगाए गए अधिकारी कोई भी बीच-बचाव करने नहीं आया। कर्मचारियों का कहना है कि वह तो थाने भी अपने कर्मचारियों के साथ नहीं गए। परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री हरीश कुमार पराशर ने दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और निगम की ओर से लगाए गए अधिकारियों, जो अपने कर्मचारियों की भी सुरक्षा बस स्टैंड के अंदर न कर सके, उन्हें तुरंत हटाने की मांग की है।
यह भी पढ़े:छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाचार्य की जमकर धुनाई, पंचायत ने सुलझाया मामला