-
Advertisement
इस शख्स की हर दिन की सैलरी 45 लाख, 30 करोड़ की इंक्रीमेंट, जानना चाहिए इन भारतीय के बारे में
IBM CEO: अप्रैल महीने की शुरूआत के साथ ही नया वित्त वर्ष (New Financial Year) 2024-25 भी शुरू हो गया है। न्यू फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत के साथ नौकरीपेशा की निगाहें प्रोमोशन और इंक्रीमेंट की ओर उठने लग पड़ती है। ऐसे में आपकी कंपनी ने भी अप्रेजल (Appraisal) भरना शुरू कर दिया होगा और जल्द ही इंक्रीमेंट (Increment) की प्रक्रिया शुरू होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इंक्रीमेंट के बारे में बताएंगे, जिसे सुनकर आप यकीनन चौंकने वाले हैं। IBM के CEO अरविंद कृष्णा (Arvind Krishna) को उनकी कंपनी ने लाख-दो लाख नहीं बल्कि 30 करोड़ रु. का इंक्रीमेंट दिया है। कृष्णा इस कंपनी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं, उनकी हर दिन की सैलरी 45 लाख है।
34 साल पहले ज्वाइन की थी कंपनी
अरविंद ने करीब 34 साल पहले IBM कंपनी (IBM Company) को ज्वाइन किया था। अभी वही कंपनी को लीड कर रहे हैं। साल 2020 में उन्हें कंपनी का CEO बनाया गया। पहले उनकी सैलरी 135 करोड़ रुपये थे, जिसे बढ़ाकर 154 करोड़ रुपये कर दिया गया। IBM दुनिया की सबसे पुरानी और बड़ी कंपनियों में शामिल है। इस कंपनी ने कभी दिग्गज करोबारी रतन टाटा (Rata Tata) को जॉब पर रखा था। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 14.57 लाख करोड़ रु. है। आपको बता दें कि अरविंद की अगुवाई में कंपनी ने रेड हैट कंपनी का अधिग्रहण किया था। उनके नेतृत्व में तमाम बड़े प्रोजेक्ट पूरे किए थे।
अरविंद कृष्णा के बारे में…….
IBM का CEO अरविंद कृष्णा की जन्मभूमि आंध प्रदेश है। उनके पिता भारतीय सेना में अफसर थे। तमिलनाडु से अरविंद की स्कूल की पड़ाई पूरी हुई है। इसके बाद वह देहरादून पहुंचे और फिर IIT कानपुर से उन्होंने इंजीनियरिंग की। फिर वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में PHD करने अमेरिका चले गए।