-
Advertisement
काजा में शुरू हुई आइस हॉकी चैंपियनशिप, पहले दिन खेले गए तीन मैच
काजा। हिमाचल प्रदेश के शीतमरुस्थल लाहुल- स्पीति के काजा में 13वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप(13th National Ice Hockey Championship) शुरु हुई। 24 जनवरी तक चलने वाली इस चैंपियन शिप का शुभारंभ जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी(Jagat Singh Negi)ने किया। चैंपियनशिप में 11 टीम में हिस्सा ले रही हैं। इनमें छह टीम पुरुष वर्ग, जबकि पांच टीम महिला वर्ग की शामिल हैं। इस मौके पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, 11 टीमों के खिलाड़ी, स्थानीय लोग विशेष तौर पर मौजूद रहे।
पहला मैच में आइटीबीपी ने जीता
19 जनवरी को पुरूष वर्ग में आइटीबी और हिमाचल प्रदेश की टीम के मध्य पहला मैच खेला गया। आइटीबीपी की टीम ने 8 गोल किए जबकि हिमाचल प्रदेश की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। ऐसे में पहला मैच में आइटीबीपी ने जीत लिया जबकि हिमाचल की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरा मैच मैच आर्मी और महाराष्ट्र के बीच खेला। ये मैच काफी रोमांचक रहा । इस मैच में आर्मी ने 33 गोल किए। जबकि महाराष्ट्र की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। वहीं पहले दिन का अंतिम मैच महिला वर्ग की यूटी लदाख और तेंलगाना टीम के मध्य खेला गया। इसमें 10 गोल यूटी लदाख ने किए। जबकि तेंलगाना ने कोई भी गोल नहीं किया।
इन्हें किया गया सम्मानित
जगत सिंह नेगी ने चंद्रताल रेस्कयू अभियान में भूमिका निभाने लोगों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लोसर महिला मंडल एंव युवक मंडल को 50-50 हजार रूपए चैक दिया गया। सुखदेव जेसीबी ड्राइवर को एक लाख रूपए का चैक, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह , गगनदीप जेसीबी आपरेटर, कर्म सिंह जेसीबी ड्राईबर को 21-21 हजार रूपए का चैक देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा तेंजिन नामका, लोबजंग ज्ञालसन, छेरिंग दोरजे, कांस्टेबल तेंजिन नामज्ञाल, केसंग पालजोर, जेई टाशी केसंग, तेंजिन कुफेन, टाकपा यीशे, पेंबा छेरिंग, टीएसी सदस्य केंसग छटूप, तेंजिन मिंगूर, तेंजिन जिन्पा, तेंजिन छोपले, टाकपा बांगदेन, तेंजिन छोपल, दावा दोरजे, सिंडूप दोरजे, तेंजिन लूंसग, छेरिंग टाशी, छेवांग, अंगरूप केंसग, थूकतन कालजंग और नबांग छेरिंग को सम्मानित किया गया।