-
Advertisement
रामपुर में मोनाल का अवैध शिकार, वन विभाग की टीम ने पकड़े आरोपी
Crime News: जिला शिमला के रामपुर में वन विभाग की टीम (Forest Department Team) ने दो लोगों को मृत मोनाल (Monal) (पक्षी) के साथ पकड़ा है। गश्त के दौरान टीम की नजर अवैध शिकार (Illegal Hunting) करने वालों पर पड़ी, इसकी सूचना टीम ने पुलिस को दी। पुलिस (Police) ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान, गुडू पुत्र धीरू राम और लेखराज पुत्र सेवा दास के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े:चंबा में वन विभाग की टीम ने पकड़ी वन्य प्राणियों के अवशेषों की बड़ी खेप
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिन वन विभाग की टीम तकलेच फॉरेस्ट बीट में गश्त कर रही थी। इस दौरान गुडू और लेखराज कुक्खि नामक जगह पर शेड में बैठे थे। उनके पास बंदूक सहित दो मृत मोनाल थे। वन विभाग की टीम ने इस बारे में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (Range Forest Officer) को सूचना दी। देर शाम रामपुर थाने में दोनों शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े:Crime News: नाहन में नशे के सामान और कैश समेत 3 युवक गिरफ्तार
वहीं, वन विभाग की टीम ने दोनों मृत पक्षियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों पक्षियों के शवों को वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत दफना दिया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए SHO रामपुर जसवंत ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आज आरोपियों को पुलिस स्टेशन बुलाया है। जिस बंदूक से शिकार किया गया है वह आरोपी के दोस्त की बताई जा रही है।