-
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस समारोह हर District में होंगे, अलग होगा स्वरूप-नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
शिमला/सोलन। कोविड-19 के बीच इस वर्ष मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन का स्वरूप कुछ अलग जैसा होगा। आयोजन प्रदेशभर में होगा, इसके लिए सरकार ने सभी जिलों में मंत्रियों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। कोविड-19 के दृष्टिगत किसी भी जिला में समारोह पूरी तरह गृह मंत्रालय (Home Ministry) के निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। समारोह से पहले सभी जगहों पर समारोह स्थल सहित शहर को सेनिटाइज किया जाना जरूरी बताया गया है। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह डिजिटल (Digital) माध्यम से लाइव प्रसारित किए जाएंगे। लोग इस वर्ष घर पर रहकर ही जिला स्तरीय कार्यक्रम का डिजिटल प्रसारण देख सकेंगे। लेकिन कोविड-19 (Covid-19) के कारण इस वर्ष के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोहों (Independence day celebration) में सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Programs) आयोजित नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: इस बार Kullu में होगा राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, जानिए कौन मंत्री कहां फहराएगा तिरंगा
डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे। मुख्यातिथि सर्वप्रथम कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेश वासियों एवं ज़िलावासियों की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद 11.00 बजे ठोडो मैदान में ध्वजारोहण होगा। उसके बाद पुलिस तथा होमगार्ड्स की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page