-
Advertisement
India-China सीमा विवाद: जवानों की शहादत पर विपक्ष ने केंद्र को घेरा, कहा- PM दें बयान
नई दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Vally) में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हिंसक भिड़ंत हो गई, जिसमें एक अफसर और दो सैनिक शहीद हो गए। इस हिंसक झड़प में 5 सैनिकों के मारे जाने की भी सूचना मिली है। भारतीय सेना (Indian Army) ने कहा कि स्थिति को काबू में लाने के लिए घटनास्थल पर दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों में बातचीत जारी है। इस घटना पर अब अलग-अलग राजनेताओं का रिएक्शन भी सामने आने लगा है। विपक्ष (Opposition) ने इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर रुख इख्तियार कर लिया है। इस खबर के बाद अब विपक्ष की ओर से सवाल खड़े किए गए हैं, साथ ही सरकार से स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: Sushant की मौत का सदमा नहीं झेल पाईं भाभी, खाना-पीना छोड़ा, अंतिम संस्कार के समय तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के पूरे सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मसले पर ट्वीट कर लिखा कि गलवान वैली, लद्दाख से चीनी मुठभेड़ में हमारे कमांडिग ऑफ़िसर और दो सैनिकों की शहादत का समाचार मिला है। भावपूर्ण नमन। सरकार से इन हालातों में भारत-चीन सीमा पर वास्तविक स्थिति के स्पष्टीकरण की अपेक्षा है।
गलवान वैली, लद्दाख से चीनी मुठभेड़ में हमारे कमांडिग ऑफ़िसर और दो सैनिकों की शहादत का समाचार मिला है. भावपूर्ण नमन.
सरकार से इन हालातों में भारत-चीन सीमा पर वास्तविक स्थिति के स्पष्टीकरण की अपेक्षा है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 16, 2020
जम्मू-कश्मीर के पूर सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट कर लिखा कि अगर सैनिक वापसी के दौरान की प्रक्रिया में हमारे तीन जवान शहीद हो गए हैं, तो युद्ध की परिस्थिति में क्या होगा।
If the Chinese shoot dead an Indian army colonel & two jawans during a “de-escalation process” imagine how escalated the situation must be in the first place. This is what happens when the media propagates the government line that asking questions is anti-national.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 16, 2020
वहीं इस मसले पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी ट्वीट कर सवाल किया कि अगर ये हुआ है तो सरकार को तुरंत सफाई देनी चाहिए और देश को मामले की सच्चाई बताना चाहिए। ओवैसी ने भी ट्टीट कर पीएमओ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस मुद्दे पर बयान जारी करने को कहा है।
Sir @PMOIndia @rajnathsingh is this true ? Government should release a statement https://t.co/8hgOx1Kw7L
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 16, 2020
इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने भी ट्टीट कर रक्षा मंत्री से इस खबर को कंफर्म करने की मांग की है।
Shocking,
Unbelievable
&
Unacceptable!Will the Raksha Mantri confirm? https://t.co/kAtNuHxZVV
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 16, 2020
बता दें कि इस पूरे मसले पर भारतीय सेना की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…