-
Advertisement
INDvsAUS 3rdTest: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने टीम इंडिया पस्त, पहली पारी में बनाए 109 रन
भारत व आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है।भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं। भारतीय टीम ने पहली पारी में मात्केर 109 रन बनाए। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम के पांच बल्लेबाज महज 45 रन पर आउट हो गए। लंच तक भारत का स्कोर सात विकेट खोकर 84 रन था। टीम के लिए सबसे ज्यादा 22 रन कोहली ने बनाए हैं
शुभमन गिल की एंट्री, केएल राहुल बाहर
बता दें कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की एंट्री हुई है। खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल तीसरे टेस्ट से बाहर हैं। वहीं, मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनः उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरॉन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, टॉड मर्फी, कुह्नमैन
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज