-
Advertisement
ऊई मां उई.. लग गई सुई
बच्चे हो या बड़े इंजेक्शन की सुई को देख सभी डरते हैं और कोशिश करते हैं कि बीमार होने पर इंजेंशन न लगाना पड़े। बच्चे तो बच्चे पर आपने कई बड़े भी ऐसे देखें होगे जो इंजेक्शन लगने पर चीखते चिल्लाते हैं। जाहिर है इन दिनों कोरोना को वैक्सीनेशन की तैयारिया चरम पर है। ऐसे में उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने एक वीडियो पोस्ट किया है,जिसमें इंजेक्शन लगते देख एक शख्स भयभीत दिख रहा है। एक पीपीई सूट (PPE suit) पहने चिकित्साकर्मी ने एक शख्स की बाजू पर जैसे ही सुई लगाई तो वह चीखे मारने लगा।
वह इतना डरा हुआ दिख रहा है कि जिस कुर्सी पर बैठा था,उसी से फिसल गया। वहां खड़े लोगों ने उसे संभालने की पूरी कोशिश की,लेकिन नहीं रोक पाए। इसके बाद वह चीखे मारकर रोने लगता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कमरे में मौजूद लोग उसकी मदद कर सकते थे,लेकिन वह उस पर हंस रहे हैं।