-
Advertisement
#Haryana के 70 फीसदी इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक, 17 जिलों में नहीं मिलेगी सुविधा
चंडीगढ़। किसान आंदोलन (Farmers Protest) में बढ़ते बवाल के बीच अब हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने भी कड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है। राज्य के 17 जिलों (Districts) में इंटरनेट सेवाएं (Internet Service) 30 जनवरी शाम पांच बजे तक के लिए बंद (Suspand) कर दी गई हैं। सरकार ने पहले से ही तीन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं, लेकिन अब इसमें 14 और जिले शामिल किए गए हैं। अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा में इंटरनेट सर्विस तुरंत प्रभाव से ठप कर दी गई है। हालांकि इन जिलों में सामान्य वॉयस कॉल (Voice Call) पहले ही तरह होती रहेगी। वॉयस कॉल पर फिलहाल रोक नहीं लगाई गई है। इसके अलावा सोनीपत, पलवल और झज्जर में पहले से ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक थी।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति अभिभाषण का बहिष्कार, राहुल बोले-किसने किसानों को लाल किले के अंदर जाने दिया
गौरतलब हो कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर दो महीने से किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के चलते बॉर्डर के प्रदर्शन स्थलों पर स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण है। सिंघु बॉर्डर पर एक बार फिर आज स्थानीय लोग पहुंच गए थे। इस दौरान पुलिस के साथ लोगों को झड़प हो गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत की जा रही है। इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पहुंच हुए हैं। साथ ही महापंचायत स्थल पर नेताओं का भी जमावड़ा लग रहा है। आरएलडी के जयंत चौधरी भी मुजफ्फरनगर की महापंचायत में शामिल होंगे।आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी मुजफ्फरनगर पहुंच चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group