-
Advertisement
आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी, सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा पहला मैच
मुंबई। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी सिर्फ लीग मैचों के वेन्यू और तारीख सामने आए हैं। प्लेऑफ और फाइनल की स्थिति साफ नहीं की गई है। फाइनल मैच (Final Match) 29 मई को खेला जाना है। ब्रैंडन मैकुलम कोलकाता के कोच हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) चेन्नई के कप्तान हैं।
यह भी पढ़ें:Mohali Test: भारत ने जीता मोहाली टेस्ट, श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया
Kuch bhi karega to watch #TATAIPL, kyunki #YeAbNormalHai! 😉
What's your plan when the action kicks off?
Watch it LIVE on March 26 on @StarSportsIndia & @disneyplus. pic.twitter.com/AnaMttJuDm
— IndianPremierLeague (@IPL) March 6, 2022
पिछले सीजन का फाइनल मैच इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया था। लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। 55 मैच मुंबई और 15 पुणे में होंगे। मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम और डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए 15 मुकाबले पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। आईपीएल की दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स टीमें 28 मार्च से अपने अभियान का आगाज करेगी। इस दिन इन दो टीमों के बीच वानखेड़े में ही मुकाबला खेला जाएगा।
पहला डबल हेडर 27 मार्च को
इस बार कुल 12 डबल हेडर हैं। यानी 12 दिन ऐसे होंगेए जिसमें दो.दो मैच खेले जाएंगे। 27 मार्च को रविवार के दिन लीग का पहला डबल हेडर खेला जाएगा। इस दिन पहला मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बीच ब्रेबोर्न में और दूसरा मुकाबला पंजाब और बेंगलुरु के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।