-
Advertisement
आईपीएस बिमल गुप्ता होंगे आईजी विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो
IPS Bimal Gupta: हिमाचल सरकार ने सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर साल 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी बिमल गुप्ता (IPS Bimal Gupta) के तबादला आदेश जारी किए है। बिमल गुप्ता को इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ( IG Vigilance and Anti Corruption Bureau) लगाया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से आदेश जारी कर दिए है। वर्तमान में बिमल गुप्ता आईजी वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन मुख्यालय (IG Welfare & Administration Headquarters)में तैनात थे।
इससे पहले भी बिमल गुप्ता आईजी विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो का काम देख चुके हैं। सरकार ने बीते 4 मार्च को ही उन्हें आईजी वेल्फेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन पुलिस मुख्यालय शिमला लगाया था। अब दोबारा विजिलेंस( Vigilance) का जिम्मा दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group