-
Advertisement
कुल्लू थप्पड़ कांड- आईपीएस गौरव सिंह व सीएम के पीएसओ रहे बलवंत सिंह बहाल
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के सामने कुल्लू में हुए थप्पड़ कांड के तकरीबन महीने भर बाद आईपीएस गौरव सिंह (IPS Gaurav Singh) और हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह (Head Constable Balwant Singh) को बहाल (Reinstated) कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान दोनों में थप्पड़बाजी हुई थी, तब से दोनों सस्पेंड चल रहे थे। हालांकि, इसी मामले में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की सिक्योरिटी इंचार्ज पद से हटाए गए एएसपी ब्रजेश सूद (ASP Brajesh Sood) की तैनाती एक हफ्ते बाद ही कर दी गई थी, वे फिर से सीएम सिक्योरिटी इंचार्ज बना दिए गए थे। ब्रजेश सूद की दोबारा नियुक्ति पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि रिपोर्ट के आधार पर निर्णय किया गया है। दूसरे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, उन्होंने कहा था कि विजुअल्स के आधार कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी।
ये भी पढ़ेः मंडी में गरजे सीएम जयराम, बोले- ‘मंडी जिले को मिले ताज का सम्मान करें असफल नेता’
याद रहे कि बीती 24 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) कुल्लू (Kullu) दौरे पर आए थे। इस दौरान एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने सीएम सिक्योरिटी इंचार्ज ब्रजेश सूद को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद सीएम जयराम के पीएसओ बलवंत सिंह ने एसपी गौरव सिंह को लात मार दी थी, बाद में इन दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था, जबकि ब्रजेश सूद को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था। दरअसल, फोरलेन प्रभावित किसान संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर भुंतर एयरपोर्ट के बाहर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे थे। इसी बीच नितिन गडकरी ने लोगों को देखकर अपनी गाड़ी रोक दी। नितिन गडकरी का काफिला रुकते ही सिक्योरिटी में तैनात अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच एसपी ने सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ रसीद किया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…