-
Advertisement
इशिता दत्ता फ्लोरल गाउन में फ्लॉन्ट करती दिखीं बेबी बंप, शादी के 6 साल बाद बनेंगी मां
दृश्यम में नजर आ चुकीं 32 साल की एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) जल्द ही मां बनने वाली हैं। इशिता ने हाल ही में मेटरनिटी शूट करवाया है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में उनके पति वत्सल सेठ (Husband Vatsal Seth) भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में इशिता फ्लोरल हाई स्लिट गाउन (Floral High Slit Gown) में बेबी बंप फ्लॉन्ट (Flaunts Baby Bump) करती नजर आ रही हैं। मेटरनिटी शूट के दौरान इशिता ने वत्सल के साथ जमकर पोज दिए। इशिता शादी के छह साल के बाद मां बनने (Become Mother After Six Years of Marriage) जा रही हैं।
अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम में किया था काम
इशिता दत्ता ने बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ से वर्ष 2017 में शादी की थी। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं। इशिता बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं। इशिता ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू सिनेमा से की थी। उनकी पहली फिल्म का नाम चाणक्युडु था। बॉलीवुड में उन्होंने सबसे पहले अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम (Drishyam) में काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgan) की बेटी का किरदार निभाया था। दृश्यम 2 में भी इशिता नजर आईं थी।
यह भी पढ़े:परिवार संग माता हाटेश्वरी मंदिर शिमला पहुंचीं प्रीति जिंटा, वापस लौटने का वादा