-
Advertisement
Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी इजरायल को चेतावनी, कहा- गाजा पर कब्जा बड़ी गलती
Israel Hamas War: इजरायल और हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) का चौंका देने वाला बयान सामने आया है, उन्होने कहा है कि इजरायल (Israel Hamas War) द्वारा हमास को नष्ट तो करना चाहिए लेकिन फिलिस्तीन राज्य (State Of Palestine) के लिए एक रास्ता भी होना चाहिए। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि गाजा पर इजरायल का फिर से कब्जा एक बड़ी गलती साबित होगी।
बाइडेन के इस बयानने खड़े किए कई सवाल
इजरायली सेना ने गाजा (Gaza) की सीमा पर टैंक तैनात किया है और कहा कि चरमपंथी समूह को खत्म करने के लिए एक व्यापक अभियान होगा। इजरायल (Israel) के जोरदार हवाई हमलों ने पूरे गाजा पट्टी को हिलाकर रख दिया है। आपको बता दें कि आज सोमवार के दिन हमास और इजरायल के युद्ध का दसवां दिन है। हजारों लोगों ने इस युद्ध में जानें गंवाई हैं। इजरायल-हमास युद्ध के दौरान अमेरिका शुरू से ही इजरायल का साथ दे रहा है अब ऐसे में अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन का गाजा पर कब्जा न करने वाला बयान कई सवाल खड़े कर रहा है कि कही वो मिडिल ईस्ट देशों को हित में रखकर ऐसा तो नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:इजरायल ने गाजा खाली करने की दी चेतावनी, 11 लाख आबादी को दक्षिण में जाने की सलाह