-
Advertisement
IT Department/ Raid/Nadaun
उपचुनाव के बीच हिमाचल में आयकर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। आज सुबह आयकर विभाग ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी दो क्रशर मालिकों और एक रिसॉर्ट संचालक के प्रतिष्ठानों पर हुई है। इनके आवासों के बाहर सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं और अंदर आयकर अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। आयकर विभाग ने पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार ये कार्रवाई की है। इससे पहले हमीरपुर जिले में 9 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी और टीम ने दस्तावेजों की जांच की थी। अब एक सप्ताह के भीतर दो क्रशर और एक रिसॉर्ट मालिक आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं।