-
Advertisement
एल्विश यादव का बचना मुश्किल, नोटिस होगा जारी; नोएडा पुलिस को क्या मिला जानें
बिग बॉस ओटीटी-2 (Bigg Boss OTT-2) के विनर एल्विश (Elvish) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। रेव पार्टियों (Rave Parties) में सांप और उनका जहर मंगवाया जा रहा था। इन पार्टियों में विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थीं। यूट्यूब एल्विश यादव सहित 6 के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में दर्ज हुई एफआईआर की जांच में तकरीबन यह साबित हो गया है। नोएडा पुलिस (Noida Police) इस केस को लेकर जांच कर रही है। पुलिस सांप और उनके जहर के बारे में जल्द खुलासा करने वाली है।
एल्विश यादव का बचना काफी मुश्किल
कहा जा रहा है कि इस केस में फंसे एल्विश यादव का बचना काफी मुश्किल है। पुलिस भी एल्विश को जल्द नोटिस जारी कर पूछताछ करने वाली है। पुलिस जांच में पता चला है कि ज्यादातर रेव पार्टियां दिल्ली, गुड़गांव और राजस्थान में हुईं हैं। इन पार्टियों की जानकारी सीक्रेट ग्रुप के जरिए युवाओं तक पहुंचाई जाती थी। पार्टी में पहुंचने से पहले ही ऑनलाइन अपना ड्रग्स व अन्य बुकिंग करनी होती थी।
कैसे लेते थे नशा, गुत्थी उलझी
रेव पार्टियों में सपेरों के ग्रुप (Groups of Snake Charmers) सांप और उसका जहर लेकर पहुंचते थे। यहां तक पुलिस की जांच पहुंच गई है। सांप से कटवाकर नशा किया जाता था या नहीं और जहर कैसे लिया जाता था यह गुत्थी अभी उलझी हुई है। पुलिस अब इन पार्टियों के आयोजकों तक पहुंचेगी। दूसरी तरफ ड्रग्स सप्लाई करने वाले रैकेट को पकड़ने के लिए भी टीम लगी हुई है। जांच में लापरवाही सामने आने पर यह केस सेक्टर-49 थाने से हटा दिया है। केस की ट्रांसफर सेक्टर-20 थाने में कर दी गई है।