-
Advertisement
अगर फालतू में बाहर निकले तो कमरे में बंदकर loop पर मसकली 2.0 चला देंगे: Jaipur Police
जयपुर। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया था। अब लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों की भी अलग-अलग क्रिएटिव सामने आ रही है। ऐसे में जयपुर पुलिस ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट कर अनोखे ढंग से घर में रहने की अपील की है। जयपुर पुलिस ने लॉकडाउन के बीच मसकली 2.0 (Masakali 2.O) गाने को लेकर एक मीम शेयर करते हुए लिखा है, ‘अगर आप (लोग) फालतू में निकले तो हम आपको कमरे में बंद कर देंगे और लूप पर मसकली 2.0 चला देंगे।’
यह भी पढ़ें: Haryana : चिकित्सा सुविधाओं के लिए काम आएंगी Roadways buses, जानें क्या होगा काम
https://twitter.com/jaipur_police/status/1248175433213816832
पुलिस ने ट्वीट किया, ‘मत उड़ियो, तू डरियो, ना कर मनमानी, मनमानी, घर में ही रहियो, ना कर नादानी, ऐ मसकली, मसकली।’ गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के गाने ‘मसकली 2.0’ को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ये गाना ‘दिल्ली 6’ फिल्म के गाने का रीमेक है। इसका ओरिजनल गाना मशहूर संगीतकार ए आर रहमाने ने कंपोज किया था। इस रीमिक्स गाने को लेकर लगातार यूजर्स सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। अब इस कड़ी में जयपुर पुलिस का नाम जुड़ गया है।